11वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजियाबाद। गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही 11वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर 17 बालिका वर्ग में सुहानी सिंह ने एक कड़े मुकाबले में जिया चौधरी को हराकर ट्राफी अपने नाम की। बालिका वर्ग की अंडर 17 में तीसरे स्थान पर कीरत कौर रही।

बालिका युगल वर्ग के सेमीफाइनल में सृष्टि समाया एवं कीरत चौधरी की जोड़ी ने अदविका त्यागी एवं अनुष्का की जोड़ी को 30 – 21 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में राधिका एवं रिया की जोड़ी ने कीरत कौर एवं हिमांशी की जोड़ी को 30 – 25 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
बालक वर्ग के मैचो में देव चौधरी ने कारक को 30 – 12 से , उत्कर्ष ने समर्थ को
30 – 23 से, निशांत ने अभिमन्यु को 30 – 21 से तथा कारण ने केशव को 30 – 24 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट


