आइएमए के किया “आओ गाँव चलें ” के तहत महरोली में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन

गाजियाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गाजियाबाद ने राष्ट्रीय प्रोग्राम आओ गांव चले के तहत स्थानीय महरौली गांव में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

महरौली गांव में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल रहे । जिन्होंने इस अवसर पर प्राइवेट चिकित्सकों को आईएमए के तत्वाधान में गांव एवं दूरस्थ इलाकों के साथ जोड़ने का प्रोत्साहन किया तथा जनसाधारण के इस कार्य को निरंतर चलाते रहने के लिए उत्साहित किया।

इस अवसर पर आईएमए गाजियाबाद के अध्यक्ष डॉ संदीप वार्ष्णेय ने स्वास्थ्य एवं सफ़ाई की आवश्यकता को समझाया । इस अवसर पर डॉ ज्ञानेंद्र मित्तल , पार्षद पवन गौतम, अमित चौधरी, काजल छिब्बर ,डा आशीष अग्रवाल, डॉक्टर शलभ गुप्ता, डॉक्टर वाणी पुरी रावत और डॉ सीमा वार्ष्णेय उपस्थित रहे । इस अवसर पर 150 बच्चों एवं स्त्रियों का स्वास्थ्य चिकित्सा परीक्षण एवं न्यूट्रीशनल एसेसमेंट भी किया गया एवं वैक्सीनेशन उपयोगिता के बारे में बताया गया।

—————-
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer