आईएमएस गाज़ियाबाद ने मनाया 30वां ग्रैंड एलुमनाई मीट

गाजियाबाद। आईएमएस गाज़ियाबाद ने अपने 30 वें ग्रैंड एलुमनाई मीट का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर 1990 की पहली बैच से लेकर 2020 की ऊर्जावान पीढ़ी तक के पूर्व छात्र एक ही मंच पर जुटे। तीन दशकों की यादें, अनुभव और साथ बिताए पलों ने पूरे माहौल को भावुक और उत्साहपूर्ण बना दिया।


कार्यक्रम की शुरुआत पीजीडीएम छात्रों की सुरीली प्रस्तुतियों और स्वागत भाषण से हुई। निदेशक डॉ. प्रसून एम. त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में आईएमएस की यात्रा और उपलब्धियों को साझा करते हुए एलुमनाई के योगदान को रेखांकित किया। इसके बाद एलुमनाई एसोसिएशन ऑफ आईएमएस गाज़ियाबाद (AAIMSG) का परिचय अध्यक्ष राजीव अग्रिहोत्री ने दिया और उपाध्यक्ष देबाशीष दास ने संगठन के विज़न पर अपने विचार रखे। सम्मेलन के सबसे भावुक क्षण तब आए जब पूर्व छात्रों ने अपने कॉलेज दिनों की यादें ताज़ा कीं।


समारोह के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विभिन्न श्रेणियों में एलुमनाई को सम्मानित किया गया।

——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer