आईएमए ने शिविर लगाकर टाइफाइड के बारे में लोगों को किया जागरूक, लगाए टीके

गाजियाबाद। आंत्रशोथ यानी टाइफाइड गंदे हाथों से होने वाली एक घातक बीमारी है जो हाथ ना धोने , गंदी चीजों से संक्रमित खाने की चीज खाने से होती है। बरसात के इस मौसम में इंफेक्शन के सबसे अधिक चांस होते हैं। आईएमए गाजियाबाद ने गॉगस के सहयोग से धर्मार्थ औषधालय शिव मंदिर सेकंड सी ब्लॉक नेहरू नगर में 21वे टीकाकरण शिविर का आयोजन डा अल्पना कंसल, डॉक्टर अरुणा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

डॉ. आरके वर्मा और डॉ. सुनील कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया की आंत्र शोध का यह टीका बाजार में ₹2600 में उपलब्ध है जबकि धर्मार्थ औषधालय नेहरू नगर गाजियाबाद में अपना नाम लिखवा कर मात्र ₹600 में लगवा सकते हैं। इस कैंप में 60 लोगों ने आंत्रशोथ का टीका लगवाया।

शिविर मे औषधालय के अध्यक्ष डॉ आर के वर्मा एवं डॉ सुनील कुमार गर्ग एवं समस्त स्टाफ उपलब्ध था।

———————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer