आई एम ए गाजियाबाद एवं “एक पहल- जागरूकता की ओर” ने आयोजित की कार्यशाला

 

 

 

 कैंसर के मरीजों में फिजियोथेरेपी की भूमिका विषय पर गोष्टी

 

गाजियाबाद। आईएमए गाजियाबाद एवं सामाजिक संस्था *एक पल जागरूकता की ओर* एनजीओ ने शनिवार को स्किन- प्राइम सेंटर पटेल नगर पर एक सीएमई का आयोजन किया। जिसका विषय “कैंसर के मरीजों में फिजियोथेरेपी  की भूमिका” रहा। इसमें लगभग 50 फिजियोथैरेपिस्ट  ने भाग लिया।

शिविर में डॉक्टर राशि अग्रवाल  डायरेक्टर विकिरण चिकित्सा मैक्स हॉस्पिटल वैशाली ने कैंसर के मरीजों में उपचार के उपरांत फिजियोथैरेपी की आवश्यकता पर बोलते हुए यह बताया कि फिजियोथैरेपी कैंसर चिकित्सा का एक जरूरी हिस्सा है ।डॉक्टर राशि अग्रवाल ने फिजियोथैरेपिस्ट लोगों को इसके बारीकी से जानकारी दी तथा कैंसर की चिकित्सा में में होने वाली नई प्रगति  से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। डॉक्टर पवन सैनी द्वारा फिजियोथेरेपी के विभिन्न पहलुओं को अन्य चिकित्सकों को समझाया गया। डॉ पवन सैनी ने अपना फिजियोथैरेपी का कैंसर के उपचार में अनुभव साझा किया। डॉ मीनाक्षी वर्मा ने भी अपने विचार रखें।

आईएमए अध्यक्ष डॉ वाणी पूरी रावत ने फिजियोथैरेपी के महत्व को समझाते हुए कहा कि लोगों को फिजियोथैरेपी चिकित्सा के संबंध में जागरूक होना चाहिए। इस सीएमई की चेयरपर्सन डॉक्टर निक्की त्यागी डॉक्टर जसप्रीत डॉक्टर स्मृति नेहा रही । स्किन प्राइम केंद्र के डायरेक्टर डॉक्टर भावुक मित्तल ने सभी लोगों का अभिवादन किया।

 

——————–

 वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

 

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer