नई दिल्ली । पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविंदर सिंह नेगी ने अपने विधायक प्रतिनिधि के रूप में आशुतोष पाठक को नियुक्त किया है। इस नियुक्ति पर क्षेत्रवासियों ने श्री पाठक को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। यह नियुक्ति सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों में उनकी सक्रिय भागीदारी को देखते हुए की गई है।
रविंदर सिंह नेगी 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज सीट से भारी मतों से विजयी हुए। उन्होंने आशुतोष पाठक को अपना प्रतिनिधि नियुक्त करते हुए आशा व्यक्ति है कि वह क्षेत्र के विकास और जनसेवा के लिए तन मन से कार्य करेंगे। श्री पाठक के सामाजिक कार्यों में योगदान और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन पर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।