उत्तर प्रदेश शूटिंग चैंपियनशिप संम्पन्न

सेंटर फायर 25 मीटर सीनियर मास्टर 60+ का स्वर्ण पदक जीतकर अनिल कौशिक ने रचा इतिहास

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शूटिंग चैंपियनशिप जो कि करनी सिंह शूटिंग रेंज में 20 जुलाई को आयोजित की गई। प्रतियोगिता में अनिल कौशिक ने सेन्टर फायर 25 मीटर सीनियर मास्टर 60+ में स्वर्ण पदक जीत कर अपने साथ साथ जनपद का नाम भी रोशन किया।

लगभग 4 दशक से ज्यादा समय से जुडो के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अनिल कौशिक खेल जगत में विभिन्न इतिहास रचते हुए अब प्रदेश की शूटिंग टीम में स्थान बनाते हुए इतिहास रच रहे है। अनिल कौशिक की जीत पर जनपद के अंश अनिल कौशिक, सुनील शुक्ला, दीप शिखा कश्यप, सतेंदर कुमार ( अर्जुन अवार्डी) , अभिषेक शर्मा, तुषार, सचिन त्यागी, राज कुमार, नरेंद्र सिंह, राजीव मुंडेलवाल, संदीप श्रीवास्तव, तरुण शर्मा, अमित गुप्ता , अलका, भागवत प्रसाद गुप्ता, कर्नल संदीप मित्तल, आशीष, प्यारे लाल जाटव आदि ने बधाई दी और भविष्य के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की।

——————–
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer