

गाजियाबाद। जिला एवं महानगर कांग्रेस द्वारा काम के अधिकार की रक्षा हेतु (मनरेगा बचाव संग्राम) के पार्टी द्वारा पूर्व घोषित एक दिवसीय उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया। इस प्रतीकात्मक धरने एवं उपवास में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के तमाम पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा एवं महानगर अध्यक्ष वीर सिंह जाटव के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने बैठकर प्रतीकात्मक उपवास किया गया जिसमें सभी ने मांग की कि मनरेगा का कानून कांग्रेस कभी भी नहीं बदलने देगी। यह आंदोलन आगे भी लगातार 100 दिनों तक चलता रहेगा जब तक इसकी मांग पूरी नहीं की जाएगी।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार महात्मा गांधी का नाम मिटाना चाह रही हैं कांग्रेस उन्हें ऐसा नहीं करने देगी। महात्मा गांधी अमर रहे डॉ भीमराव अंबेडकर अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा बापू तेरा नाम रहेगा जब तक सूरज चांद रहेगा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का संविधान रहेगा।
उपवास में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा , महानगर अध्यक्ष वीर सिंह जाटव पूर्व मंत्री सतीश शर्मा डॉक्टर संजीव शर्मा प्रदीप कंसल राजेंद्र शर्मा ,डॉली त्यागी महिला जिला अध्यक्ष, सविता गौतम, सविता जैसवाल महिला शहर अध्यक्ष खुशनुमा एडवोकेट चंद्रपाल अमित शर्मा नीरज प्रजापति आशुतोष गुप्ता अय्यूब कुरैशी चौधरी वीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
उपवास में बैठे डॉ संजीव शर्मा मनरेगा के गाजियाबाद जिला कोऑर्डिनेटर द्वारा बताया गया ग्राम पंचायत की स्वायत्ता को समाप्त करने का कार्य केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है जब यूपीए सरकार द्वारा गांव को स्वावलंबी बनाने के लिए मनरेगा कानून पारित किया गया था। प्रत्येक ग्राम सभा में मनरेगा का बजट होता है जिसमे केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों के लिए 90% बजट होता है जिस वजह से मजदूर को मनरेगा के अधिकार के तहत रोजगार गारंटी होती है इसी माध्यम से गांव के प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार की गारंटी मिलती है।
पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सतीश शर्मा (SIR प्रभारी निगरानी कमेटी) द्वारा बताया गया केंद्र में बैठी यह बीजेपी सरकार इतिहास से गरीबी को मिटाने की बजाय गरीब को ही मिटाने की तैयारी कर रही है।
महानगर अध्यक्ष वीर सिंह जाटव द्वारा बताया गया मनरेगा के तहत ग्राम सभाओं ग्राम विकास समिति पर प्रहार किया जा रहा है अगर मनरेगा का नाम परिवर्तित होता है तो यह सारी योजनाएं भी परिवर्तित हो जाएगी जो कि कांग्रेस सरकार ने रोजगार के अधिकार भोजन का अधिकार स्वास्थ्य का अधिकार के तहत मनरेगा योजना को एक अधिकारी का रूप दिया था।
जिला व शहर कांग्रेस कमेटी की तरफ से कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव पूर्व जिलाध्यक्ष,विनीत त्यागी, मनोज कौशिक, पूर्व महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी, आसिफ सैफी, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष पूजा चड्ढा, अश्वनी त्यागी राजकुमार शर्मा सुबोध शर्मा जितेंद्र संदीप शर्मा अमित शर्मा राज शर्मा हरिओम शर्मा आबिद अली उदय सिंह पाल सुनील दत्त कर्दम मोहम्मद यासीन बाबूराम आर्य अरमान शिव पुरण कनौजिया सूर्यकांत राहत अली केआर बी श्रीवास्तव इजाजु, अश्वनी त्यागी तरुण कुमार शर्मा हरेंद्र सिंह बाबा जाकिर सैफी मोहम्मद इरफान कृपा शंकर पुष्पेंद्र सिंह रावत सिद्धार्थ अदना जगदीश सैनी मुकेश शर्मा अमित शर्मा नितिन गोपाल भाटी मंजू शर्मा लज्जा यादव रुकिया रोज मोहम्मद अय्यूब कुरैशी नेम त्यागी पंडित योगेश शर्मा देवी शरण शर्मा ठाकुर अनूप सिंह राकेश गोयल अनवर कुरैशी चौधरी वीरेंद्र सिंह फीस अहमद अनिल आसिफ सैफी राजेश गुप्ता ओम दत्त गुप्ता महफूज खान विनोद दम नवाब चौधरी राधेश्याम मिश्रा अमित गोयल हाजी खुर्शीद रंगरेज शेरू, श्रीमती मंजू राणा उपस्थित रहे।


