कायस्थों ने सामूहिक रूप से की कलम दवात की पूजा

गाजियाबाद। अखिल भारतीय चित्रगुप्त कायस्थ महसभा ने प्रताप विहार स्थित प्राचीन शिव कुटी एवं भगवान चित्रगुप्त मंदिर परिसर में भगवान चित्रगुप्त जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पऱ कथा, पूजन, हवन और कलम-दवात का सामूहिक पूजन’ किया गया।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी पार्षद संतोष राणा के साथ मंच पर अखिल भारतीय चित्रगुप्त कायस्थ महसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन और महिला पत्रकार सविता शर्मा उपस्थित रहे। मुख्य यजमान श्रीमती किरण श्रीवास्तव और सुनील श्रीवास्तव ने भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र बच्चन ने बताया कि परंपरा के अनुसार, कायस्थ परिवार के लोग दीपावली के दिन से कलम का प्रयोग करना बंद कर देते हैं और यम द्वितीया (भैया दूज) के दिन भगवान चित्रगुप्त एवं कलम-दवात की पूजा करने के बाद पुन: कलम का उपयोग शुरू करते हैं। इसी परंपरा को निभाते हुए रविवार को कायस्थ समाज ने सामूहिक रूप से भगवान चित्रगुप्त की आरती कर उन्हें नमन करते हुए कलम-दवात की पूजा की। इस अवसर पऱ भंडारे का आयोजन भी हुआ।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कुलदीप सक्सेना, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव, परविंदर श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव, सीमा सिंह, राम सक्सेना, सुभानसा, करिश्मा, दीपिका, दीप्ति, रागिनी श्रीवास्तव, रानी श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, प्रगति श्रीवास्तव, सुमित्रा श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, प्रांजल श्रीवास्तव, कृष्ण श्रीवास्तव, रेखा, उषा, अनीता, हेमा, सुमन आदि उपस्थित रहे।

————————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer