क्रिसमस के अवसर पऱ बच्चों को सेंटा क्लॉज़ ने बांटे उपहार

नोएडा। क्रिसमस पर पूरा नोएडा और ग्रेटर नोएडा सेंटा क्लॉस के रंग में रंगे दिखे। विभिन्न सोसायटी व मॉल्स में क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे सोसायटी में मैजिकल क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया। इस दौरान सांता क्लास ने बच्चों को गिफ्ट बांटे। इसके साथ ही डीएलएफ मॉल ऑफ़ इंडिया, गौड़ सिटी मॉल, स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल आदि में भी सेंटा से बच्चों को गिफ्ट दिए।

पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे सोसायटी में मैजिकल क्रिसमस कार्निवल में क्यूरियस माइंड स्कूल के बच्चों ने जमकर मस्ती की। इस दौरान बच्चों ने लेटर टू सेंटा, कपकेक्स डेकोरेशन, क्रिसमस स्टोरी, पार्टी टाइम जैसे गेम्स का आनंद किया। लेटर टू सांता क्लॉस गेम में बच्चों ने संता को एक पत्र लिखा। इसमें बच्चों ने सांता क्लास से अपने पसंदीदा उपहार की कामना की। इसके साथ ही क्रिसमस स्टोरी गेम के दौरान बच्चों ने अपनी पसंदीदा कहानी सभी को सुनाई। पार्टी टाइम के दौरान बच्चों ने एक दूसरे के साथ जमकर पार्टी की और अपने पसंदीदा व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

बच्चे सांता क्लास की लाल और सफेद ड्रेस के साथ टोपी पहन कर पहुंचे थे। इस दौरान बच्चों ने जमकर गेम्स का मजा उठाया। कार्निवल में सांता क्लॉज़ ने बच्चों को उपहार दिए। गौड़ सिटी मॉल में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों को गिफ्ट बांटे गए। वहीं स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल में भी बच्चों ने सेंटा के साथ जमकर मस्ती की।

———————
वरिष्ठ पत्रकार श्रीराम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer