माही कौशिक ने डांस प्रतियोगिता में हासिल किया तृतीय स्थान
गाज़ियाबाद। गीता संजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल में दीपावली के शुभ अवसर पर हर्षोल्लास के साथ भव्य दीपावली मेला आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित डांस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में माही कौशिक ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा माही कौशिक को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। साथ ही बच्चों द्वारा विभिन्न गेम्स स्टॉल भी लगाए गए, जिनका आनंद बच्चों और उनके अभिभावकों ने खूब उठाया। विद्यालय परिसर पूरे दिन उत्सव के माहौल से सराबोर रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं।
——