जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ पश्चिमांचल की गाजियाबाद इकाई का गठन

गाजियाबाद। पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक नई संस्था *जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ पश्चिमांचल* का गठन किया गया है एवं सोसाइटी एक्ट के तहत इसका पंजीकरण भी कराया गया है। संस्था का प्रदेश अध्यक्ष मुरादाबाद के वरिष्ठ पत्रकार  नरेश भारद्वाज बनाए गए हैं वही महामंत्री के पद पर डॉ आशीष गुप्ता निर्वाचित हुए हैं।

  जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ पश्चिमांचल के प्रदेश अध्यक्ष नरेश भारद्वाज ने गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार आलोक यात्री को गाजियाबाद जिले का संयोजक का संयोजक बनाते हुए उनसे आशा व्यक्त की है कि आगामी 15 दिनों में वे गाजियाबाद इकाई का गठन सुनिश्चित करें।

संस्था के प्रदेश अध्यक्ष नरेश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के गठन का उद्देश्य वर्तमान समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही चुनौतियों से निपटना होगा एवं पत्रकारों और उनके परिवारों के वेलफेयर के लिए संस्था द्वारा बेहतर कर लेकर अपनी अलग पहचान बनाना होगा। आगामी समय में संस्था द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में इकाई का गठन किया जाएगा।

    ————————

 वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

 

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer