डांडिया नाइट से होगा श्री रामलीला महोत्सव राजनगर का शुभारंभ

 पहली बार होगा सीता जन्म का मंचन

गाजियाबाद। श्री रामलीला समिति राजनगर (रजि०) द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव का आगाज आगामी 16 सितंबर को डांडिया नाइट से होगा। समिति के मुख्य संरक्षक जितेंद्र यादव और अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता ने बताया कि 17 सितंबर को खाटू श्याम महोत्सव एवं 18 सितंबर को श्री गणेश पूजन व शोभायात्रा के साथ रामलीला मेला प्रारंभ होगा।

महामंत्री CA दीपक मित्तल ने बताया कि इस वर्ष रामलीला का मंचन पहले से अधिक भव्य और हाईटेक तरीके से किया जाएगा। खास बात यह है कि पहली बार सीता जी के जन्म का मंचन भी किया जाएगा। 19 सितंबर को सती मोह, शिव विवाह और नारद मोह के प्रसंग मंचित होंगे। 23 सितंबर को भगवान श्रीराम की भव्य बारात निकाली जाएगी जो विभिन्न सेक्टरों से होते हुए राजनगर सेक्टर 10 के चौराहे पर पहुंचेगी, जहां श्रीराम-जानकी विवाह उत्सव और कन्यादान की रस्म संपन्न होगी।

2 अक्टूबर को दशहरा पर्व पर रावण दहन होगा, 3 अक्टूबर को भरत मिलाप, श्रीराम राज्याभिषेक और भव्य आतिशबाजी का आयोजन होगा। 4 अक्टूबर को कवि सम्मेलन के साथ महोत्सव का समापन होगा।

मेला प्रबंधक एस.एन. अग्रवाल ने बताया कि मेले में विभिन्न प्रकार के स्टाल, उच्च गुणवत्ता वाले खान-पान के काउंटर, बच्चों के लिए झूले और मनोरंजन के आकर्षक साधन लगाए जाएंगे। इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष आर.के. शर्मा, मुख्य संयोजक राकेश मिश्रा, पार्षद प्रवीण चौधरी, संस्थापक सदस्य नरेश सिंगल, संगठन मंत्री अमरीश कुमार त्यागी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

——-

 वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment