पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर

अनिल दुजाना गैंग का बलराम ठाकुर ने मदन स्वीट्स व लोहा व्यापारी से मांगी थी रंगदारी

गाजियाबाद। दो दिन पूर्व राकेश मार्ग स्थित मदन स्वीट्स एवं एक लोहा व्यापारी से लाखों रुपये की रंगदारी मांगने वाले कुख्यात अनिल दुजाना गैंग के सक्रिय सदस्य एवं 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश बलराम ठाकुर को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।

सूत्रों के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी कि बलराम ठाकुर किसी वारदात की फिराक में वेव सिटी की ओर आने वाला है। सूचना मिलते ही एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह और स्वाट प्रभारी अनिल राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दी। शाम के समय वेव सिटी थाना क्षेत्र के अंडरपास के पास बलराम की मौजूदगी की खबर पर पुलिस ने कार्रवाई की। खुद को घिरा देख बलराम ठाकुर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा, “जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई अपराधियों को स्पष्ट संदेश है कि अपराध का अंजाम मौत या जेल ही है।”

इस सफलता के बाद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल और मजबूत हुआ है।


✍ वरिष्ठ पत्रकार श्रीराम की रिपोर्ट


 

Leave a Comment