

गाजियाबाद। गुरु गोविंद सिंह जी के चार पुत्रों की शहादत को याद करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने बाल वीर दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल विद्यार्थी एवं व्यवसाई स्वयं सेवकों ने भाग लिया।

बाल वीर दिवस को संबोधित करते हुए नगर संघचालक मदन ने बाल वीर साहिबजादे और गुरु गोविंद सिंह के जीवन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से गुरु गोविंद सिंह ने धर्म के लिए अपने पूर्ण परिवार को देश एवं धर्म के लिए बलिदान किया जो कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। जबकि उनके पास अपने परिवार को बचाने के लिए सिर्फ अपना धर्म परवर्तीत करना था। इस प्रकार गुरु गोविंद सिंह जी के शहीबजादो को किस प्रकार यातना दी ।

तत्पश्चात संघ प्रार्थना के बाद सिकरौड गांव के प्राइमरी स्कूल से पथ संचलन किया गया जो पूरे सिकरौड गांव में मार्च किया और गुरु गोविंद सिंह जी के शहीबजादो को सच्ची श्रद्धांजली दी। इस कार्यक्रम में 150 स्वयं सेवकों ने भाग लिया जिसमे मुख्य रूप से मदन, दीपक, धर्मेंद्र, आलम, संजय डागर, बुलंद शेखर मुख्य रूप से समलित रहे।
——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम कि रिपोर्ट


