ममता की छाँव सेवा ट्रस्ट ने अष्टमी पर किया 121 कन्याओं का पूजन

गाजियाबाद। विजय नगर स्थित इन्दु शिशु विद्या सदन द्वारा नवरात्र में अष्टमी के दिन देवी मां का पूजन करके 121 कन्याओं को पेन्सिल बाॅक्स और खाने का सामान देकर कन्या पूजन किया गया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन मेघराज अरोड़ा, मंत्री आमोद कपूर, संरक्षक मुन्नीलाल बनारवाल, प्रबंधक डॉ. राज कुमार आर्य, सदस्य बालकृष्ण कुकरेजा,सचिव व स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा,स्कूल समिति के कार्यालय प्रमुख बी.डी.सागर, सुशीला सागर , उप- प्रधानाचार्या मंजू मल्होत्रा, प्रीति कुकरेजा, कुमारी मुस्कान, प्रिया सेठी, कुमारी संध्या, शिक्षक राजेश सिंह, आयुष कुमार कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

———————
वरिष्ठ पत्रकार श्रीराम की रिपोर्ट

Leave a Comment