महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा निशांत चैरिटेबल ट्रस्ट

गाजियाबाद। निशांत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निर्धन एवं अल्प आय वर्ग के छात्र छात्राओं तथा महिलाओं के लिए वोकेशनल कोर्स – जैसे सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, इत्यादि का सूर्य एनक्लेव, आदर्श नगर, नंद ग्राम में सेंटर खोला गया है। सेंटर का उद्घाटन संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती मधु भटनागर द्वारा नारियल फोड़कर किया गया।

इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन नीरज भटनागर ने संबोधित करते हुए सभी से गंभीरता से प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया एवं निपुण होने के उपरांत उनके रोजगार की व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेखा अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक महिला को किसी न किसी कला में अवश्य निपुण होना चाहिए ताकि जीवन में यदि कभी भी जरूरत हो तो आत्मनिर्भर हो सके। संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती भटनागर ने भी आश्वासन दिया कि यदि कोई बच्ची किसी कारण स्कूल छोड़ चुकी है और अपनी शिक्षा आगे बढ़ाना चाहती है तो उसका मार्गदर्शन किया जाएगा।

इस मौके पर श्रीवा अग्रवाल,पल्लवी शर्मा, शांतनु शर्मा , राजीव सिंघल, पुष्पेंद्र, पूनम शर्मा, संजय खन्ना, जमुना प्रसाद एवं क्षेत्र की दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहीं।

—————–
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer