मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस में मनाई गई अमर बलिदानी रानी लक्ष्मी बाई जयंती

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में अमर बलिदानी रानी लक्ष्मी बाई जयंती पर विद्यार्थियों ने रानी लक्ष्मी बाई पर आधारित सांस्कृतिक एवं देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें आज जागरूक होने की आवश्यकता है। रानी लक्ष्मी बाई जैसा देश के लिए बलिदान देने का जज्बा मन में पैदा करना होगा। महिला कभी निर्बल नहीं होती अगर वह ठान ले तो विपरीत परिस्थितियों में भी वह काली और दुर्गा बन जाती है और दुष्टों का संहार करती है।


समारोह में मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने रानी लक्ष्मी बाई के व्यक्तित्व पर आधारित सम्भाषण, समूह गान, एकल गान, कविताएं आदि सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों में प्रियंका, मनी, आइशा उपाध्याय, भावना, कशिश, नेहा, खुशी, सोनी आदि थे। संचालन श्रुति और आंचल ने किया।

————–_—–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer