मेवाड़ के ’परिचय-2025’ में विद्यार्थियों ने किया धमाल

गायन, नृत्य और फैशन शो बने आकर्षण का केन्द्र

ग़ाज़ियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में ’परिचय-2025’ फ्रेशर वेलकम समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों के जरिये खूब धमाल मचाया। गायन, नृत्य एवं फैशन शो समारोह का मुख्य आकर्षण रहा। छात्रों को सम्बोधित करते हुए मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि यही उम्र है, इसमें जितनी मेहनत करके सीख सकते हो, सीख लो, करियर बनाने में यही सब कुछ काम आएगा। बड़े सपने देखो और उसे साकार करो।

चेयरमैन ने आगे कहा कि छात्र जीवन ऐसे जैसे गर्म लोहा, इसे पीटकर जिस शक्ल में ढाल लो, उसी में ढल जाता है। इसलिए खूब तपो, खूब मेहनत करो, खूब पढ़ो, एक दिन मेहनत रंग जरूर लाएगी। उन्होंने कहा कि मेवाड़ अपने विद्यार्थियों को शिक्षा ही नहीं देता बल्कि उनका सर्वागींण विकास भी करता है। बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए नये प्लेटफार्म देना मेवाड़ का मकसद है। उन्होंने विद्यार्थियों से वादा किया कि वे उनके व्यक्तित्व विकास, शिक्षा और स्वावलम्बन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।


मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह के अतिथियों एके एजुकेशन एंड मीडिया ट्रस्ट के संस्थापक आलोक कुमार, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर निक्की राय एवं मॉडल अंकिता सिंह को डॉ. गदिया एवं डॉ. अलका अग्रवाल ने शॉल, गुलदस्ते एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। विद्यार्थी आयुष मिश्रा एवं कोमल शुक्ला ने मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस में अपने अनुभव सबके साथ बांटे। समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा।

समारोह मे वर्षा, आयशा एंड ग्रुप, जाह्न्वी, साक्षी, मनीषा, वंदना, हिमांशी, गीतांशा, श्वेता एंड ग्रुप, गरिमा, मानसी, भूमि, अंशिका एंड ग्रुप, रितु, मान्या, नेहा, हर्षिता एंड ग्रुप, रितिका एंड ग्रुप, शुभम एंड ग्रुप, गीतिका, संजना एंड ग्रुप, सोनिया, शिवांशी एंड ग्रुप, तान्या आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा। समारोह में मेवाड़ का तमाम शिक्षण स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

———————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment