मेवाड़ में आयोजित काव्य प्रतियोगिता मे 24 विद्यार्थियों ने काव्य पाठ कर सबका मन मोहा

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की एन.एस.एस. इकाई एवं डी.एल.एड. विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अंतर-विभागीय काव्य पाठ प्रतियोगिता में 24 विद्यार्थियों ने अपनी कविताओं से सबका मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता के आयोजन का मकसद विद्यार्थियों में साहित्यिक अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था।

प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रसिद्ध कवि एवं पत्रकार डॉ. चेतन आनंद ने किया। उन्होंने प्रत्येक कविता को साहित्यिक गुण, मौलिकता, विषय-वस्तु एवं संपूर्ण प्रस्तुति के आधार पर परखा। प्रतियोगिता को आंतरिक और अंतर-विभागीय श्रेणियों में विभाजित किया गया, ताकि सभी विद्यार्थियों को समान अवसर मिल सके।


24 चयनित प्रतिभागियों ने अंतिम चरण में अपनी कविताएँ प्रस्तुत कीं। उन्होंने अपनी कविता पाठ के माध्यम से विभिन्न मानवीय और ज्वलंत सामाजिक मुद्दे जैसे भ्रष्टाचार, मानव शोषण और अधिकार, महिला सशक्तिकरण, मूल्य में गिरावट, प्राकृतिक सौंदर्य, पर्यावरण संकट, देशभक्ति, स्वतंत्रता सेनानी और सैनिकों के बलिदान आदि पर अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सहायक निदेशक डॉ. चेतन आनंद ने अपनी कविता के माध्यम से कविता की तकनीक के अलावा रस, छंद, तुक, अलंकार और भाषा की शुद्धता आदि पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित प्रतिभागियों का ज्ञानवर्द्धन किया। साथ ही भावनाओं और संदेश की गहराई की अनिवार्यता के साथ मौलिक और रचनात्मक विचार व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया।

मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका, डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और उनकी सृजनात्मक सोच, मानवीय संवेदनाओं तथा कलात्मक अभिव्यक्ति की प्रशंसा की। उन्होंने सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किये और विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मक क्षमता को और निखारने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में बीसीए विभाग से निशि वर्मा ने प्रथम स्थान, बीएएलएलबी विभाग से प्रशांत शर्मा ने द्वितीय स्थान एवं बीकॉम विभाग से मुस्कान राघव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन डीएलएड विभाग से अनिरुद्ध भारद्वाज और अंजली कुमारी ने किया।

————————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment