मेवाड़ में बी.एड. छात्रों का विदाई समारोह आयोजित : नाचते-गाते सीनियर स्टूडेंट अंत में हुए भावुक

ग़ाज़ियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीनियर स्टूडेंट नाचते-गाते अंत में भावुक हो गये। उनकी आंखों में विदाई के आंसू छलक आये। मौका था उनके विदाई समारोह का।


बी.एड. सत्र 2024-26 के विद्यार्थियों ने बी.एड. सत्र 2023-25 के अपने वरिष्ठ साथियों को यादगार विदाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत जूनियर्स ने सीनियर्स का गर्मजोशी से स्वागत करके की। इसके बाद रंगारंग प्रस्तुतियों,अनुभव-साझाकरण और मनोरंजक खेलों ने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया। छात्रों ने अपने दो वर्षों की यादों को बाँटते हुए रिश्तों की मजबूत डोर को प्रदर्शित किया।


इस अवसर पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए सीनियर स्टूडेंट के निरंतर प्रयासों, शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की सराहना की। समारोह में रैम्प वॉक और प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन कर मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल का चयन किया गया। इसमें लैबा खान को मिस फेयरवेल और सौरभ को मिस्टर फेयरवेल के खिताब से नवाज़ा गया। इसके अलावा हर विद्यार्थी को उनकी विशेष प्रतिभा और गुणों के आधार पर विशिष्ट उपाधियाँ प्रदान की गईं। समापन सत्र में विभागाध्यक्ष डॉ. गीता रानी ने आभार प्रकट करते हुए वरिष्ठ विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं तथा जूनियर्स के आयोजन के कौशल की सराहना की।

——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment