यूपी. स्टेट जूनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंटकीरत चौधरी ने सिल्वर मेडल एवं अभिनव चौहान ने जीता ब्रोँज मेडल
गाजियाबाद। लखनऊ में आयोजित यूपी स्टेट जूनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट में गाजियाबाद के 17 वर्षीय कीरत चौधरी ने अपनी साथी खिलाड़ी रुद्रांशी राणा के साथ मिलकर सिल्वर मेडल तथा अभिनव चौहान ने अपने साथी खिलाड़ी पालक के साथ ब्रोंज मेडल जीतकर गाजियाबाद का नाम रोशन किया है।
गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की लखनऊ में आयोजित यूपी स्टेट जूनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट में इन दोनों खिलाड़ियों ने अंडर-19 में खेलते हुए सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल जीतकर गाजियाबाद के साथ-साथ संगठन का नाम रोशन किया है।
गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जायसवाल , उपाध्यक्ष अंजुल अग्रवाल , कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा , हिमांशु गोयल , चंद्रशेखर सैनी , आदित्य त्यागी , अरविंद कुमार एवं रामकिशन त्यागी ने विजेता खिलाड़ी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।