योग जीवन जीने की शैली है – राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

दिल्ली स्टेट योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप

नई दिल्ली। योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा दिल्ली स्टेट चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में दिल्ली व आसपास के विभिन्न स्कूलों और योग संस्थानों के 5 से 65 साल के लगभग 400 युवक – युवतियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल आर्य ने किया। उन्होंने कहा कि योग जीवन जीने की कला है य़ह केवल आसनों तक ही सीमित नहीं है अपितु पूरी दिनचर्या का नाम है। बाबा रामदेव व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से सारा विश्व योगमय हो रहा है उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।कार्यक्रम का संचालन शिवम मिश्रा व विकास कुमार ने किया।


इस अवसर पर आचार्य गवेन्द्र शास्त्री,जेडीयू के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी,धर्मपाल आर्य ने भी अपने विचार रखे और शुभकामनाओं दी। समापन समारोह में योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन के विजेता चैंपियन ऑफ चैंपियंस में पुरुष वर्ग में अमन कनोजिया विजेता तथा अक्षय पुरी उपविजेता रहे।महिला वर्ग में शायना ने विजेता तथा नव्या रावत ने उपविजेता का स्थान प्राप्त उन्हें पुरस्कृत किया गया।


समापन समारोह में विश्वास त्यागी (राष्ट्रीय कोषाध्यक
,वाइएसएफ), अभिषेक त्यागी (प्रदेश सचिव जेडेयू) जगमोहन सिंह, नम्रता तिवारी, ऋषिकांत मिश्रा, धिराज सिंह (मुंबई), विवेक अग्निहोत्री (लखनऊ), उर्मिला जी, वरुण आर्य, निधि मट्टा, सुमित शर्मा, शशि शर्मा, प्रतिज्ञा जी, हप्रीत कौर एवं सत्यम दुबे उपस्थित थे।

———————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment