गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित डीपीएस स्कूल मे जिला टेनिस चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह पूरी प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी।
जिला टेनिस एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 8 अक्टूबर से चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। यह प्रतियोगिता 7 आयु वर्गों में आयोजित की जाएगी तथा पूरी प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी।
सचिव नरेंद्र शर्मा ने आगे बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व सांसद डॉक्टर अनिल अग्रवाल करेंगे। पहले दिन अंडर 10 एवं अंडर 12 आयु वर्ग के मैच खेले जाएंगे।