राम ने खाए शबरी के झूठे बेर खाए : राम से हुई हनुमान की भेंट
गाजियाबाद। श्री रामलीला समिति राजनगर में वनवास के दौरान श्री राम अपने छोटे भाई लक्ष्मण और पत्नी सीता के साथ वन-वन विचरण कर रहे हैं। लंका नरेश रावण द्वारा सीता हरण के बाद वन में घायल जटायु द्वारा सीता माता की खबर देना, श्री राम के द्वारा शबरी के झूठे बेर खाना, हनुमान जी की प्रभु राम से भेंट, सुग्रीव के साथ मैत्री तथा बाली वध आदि प्रसंगों को प्रस्तुत किया गया।
राजनगर की रामलीला मंचन के दौरान श्री राम अपने भाई लक्ष्मण के साथ पत्नी सीता की तलाश कर रहे हैं। तब रास्ते में उन्हें एक विशालकाय पक्षी जटायु घायल अवस्था में मिलता है। जो उन्हें माता सीता की खबर बताता है। श्री राम उसका उद्धार करते हुए जीवन से मुक्त कर देते हैं। इसके बाद वह सीता की तलाश करते हुए शबरी की कुटिया पहुॅचते हैं, जहां शबरी उनका आदर सत्कार करके उन्हें आगे का मार्ग बताती है। शबरी राम को बेर खाने को देती है लेकिन राम को बेर देने से पहले वह हर बेर को चख कर झूठा कर देती हैं जिसे देखकर लक्ष्मण को क्रोध आता हैं लेकिन राम चुपचाप बेर खा रहें है। शबरी हर बेर को इसलिए चखती हैं ताकि कोई खट्टा बेर राम न खा लें। बाद में श्री राम उसका भी उद्धार करते हैं ।
शबरी द्वारा बताए गए मार्ग पर आगे बढ़ते हुए वह सीता की तलाश में जुट जाते हैं। इसी दौरान वन में उनकी भेंट हनुमान से होती हैं। इसके बाद राम सुग्रीव से मित्रता करते हैं तथा बाली की वध करते है।
मंचन के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद अजय शर्मा , सेंट जेवियर स्कूल की प्रबंधक श्रीमती विभा रावत आरती में शामिल हुए। इस मौके पर समिति के संस्थापक एवं संरक्षक जितेन्द्र यादव तथा नरेश सिंघल, मुख्य संयोजक राकेश मिश्रा, अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता, महामंत्री दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष आर के शर्मा, मेला प्रबंधक एस एन अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष योगेश गोयल, मुख्य सलाहकार अनिल कुमार क्वालिटी स्टील वाले, राजीव मोहन गुप्ता, आर एन पाण्डेय, ब्रजमोहन सिंघल, सुभाष शर्मा, आलोक मित्तल, अमरीश त्यागी, राजीव त्यागी, जी.पी. अग्रवाल, सुन्दर लाल यादव, मुकेश मित्तल, विनोद गोयल, राजीव गुप्ता, प्रचार मंत्री सौरभ गर्ग, दिनेश शर्मा, मोतीलाल गर्ग, राधेश्याम सिंघल, देवेन्द्र गर्ग, मनीष वशिष्ठ, मदन लाल हरित, डीके गोयल, दीपक सिंघल, गोल्डी सहगल, ओमप्रकाश पोपली भोला, विजय लुम्बा, पंकज भारद्वाज, जेपी राणा, श्रीमती उषा गुप्ता, श्रीमती मंजू त्यागी, रेशमा मित्तल,श्रीमती प्रीति मित्तल सहित राजनगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।
———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट