राम नाट्य उत्सव हिंदी भवन में 27 फरवरी से 29 फरवरी तक

गाजियाबाद।

अंतरराष्ट्रीय अयोध्या शोध संस्थान उत्तर प्रदेश सरकार संस्कृति विभाग, जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित तीन दिवस राम नाट्य उत्सव जो गाजियाबाद के नाटक ग्रुप नाटकबाज थिएटर रंग मंडल के सहयोग से हिंदी भवन में 27 फरवरी से 29 फरवरी तक शाम 6 बजे से हिंदी भवन, ग़ज़ियाबाद में होने जा रहा है।

इसी विषय के निमित एक पत्रकार वार्ता  विद्या भारती कार्यालय, तृतीय तल,  सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, नेहरू नगर, गाज़ियाबाद में आयोजित की गयी।

प्रेस वार्ता में कार्यक्रम संयोजक और ज़िला सचिव प्रमोद शर्मा, सदस्य आयोजन समिति और धर्म जागरण समन्वय- महानगर संयोजक  नवीन प्रताप सिंह, आयोजन समिति सदस्य नीरज और आयोजन समिति सदस्य  वागीश शर्मा, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट उपस्थित रहे।

कार्यक्रम संयोजक प्रमोद शर्मा ने आयोजन के विषय में विस्तार से बताया और अनुरोध किया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शहरवासियों का सहयोग अपेक्षित है।

प्रमोद शर्मा ने यह भी अनुरोध किया कि रविवार 25 फ़रवरी को नाटकबाज़ थियेटर द्वारा हिन्दी भवन में “सुखिया मर गया भूख से” का मंचन किया जा रहा है।

 

———

वरिष्ठ संवाददाता श्री राम

 

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer