लगातार 27 सालों से गर्ग परिवार के यहां विराजमान हो रहे है गणपति

9 दिन के पश्चात मुरादनगर गंग नहर में किया गणपति बप्पा का विसर्जन

गाजियाबाद। नेहरू नगर स्थित सेकंड एफ ब्लॉक में पिछले 27 सालों से लगातार गणपति बप्पा रोहित गर्ग परिवार में विराजमान हो कर अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं।

गणपति उत्सव के दौरान 19 सितंबर को नेहरू नगर सेकंड एफ ब्लॉक में रहने वाले रोहित गर्ग जो पिछले 27 सालों से लगातार अपने घर में गणपति बप्पा को विराजमान करते हैं और फिर 9 दिनों के उपरांत गणपति बप्पा अगले साल आने का वादा कर प्रस्थान करते हैं।

इस दौरान प्रतिदिन गणपति बप्पा की दोनों सुबह और शाम को आरती की जाती है और उनको भोग लगाया जाता है। 9 दिनों के पश्चात कल गर्ग परिवार खूब धूमधाम एवं गाजी बजे के साथ गणपति बप्पा का विसर्जन के लिए मुरादनगर स्थित गंग नहर गए और बप्पा का विसर्जन किया। इस दौरान उनके साथ रूपाली गर्ग, मान्यता गर्ग, शजुल गर्ग, पवन गोयल, अंशु मित्तल,काव्य एवं धर्मेंद्र श्रीवास्तव साथ रहे।

——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer