श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर में योगी आदित्यनाथ ने महंत नारायण गिरी के साथ किया पूजन
गाजियाबाद।
श्रवण माह के पावन अवसर पर गाजियाबाद स्थित सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर में श्रवण कावड़ मेला 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं भगवान दूधेश्वर नाथ का विधिपूर्वक रुद्राभिषेक कर मेले की आध्यात्मिक शुरुआत की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेकर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा,
“श्रवण मास शिव भक्ति, तप और आत्मिक शुद्धि का महीना है। सिद्धपीठ दूधेश्वर महादेव का पुण्य प्रभाव जनकल्याण की प्रेरणा देता है। यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा से आत्मा को शांति और संतोष की अनुभूति होती है।”
मंदिर परिसर गूंजा “हर-हर महादेव” के जयघोषों से
सुबह से ही हजारों श्रद्धालु, संत-महात्मा और कावड़ यात्रा में शामिल शिवभक्त मंदिर में एकत्र हो गए थे। पूरे मंदिर परिसर में “हर-हर महादेव” की गूंज सुनाई देती रही। मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर की व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सेवा और आध्यात्मिक वातावरण बनाए रखने के लिए श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज को विशेष धन्यवाद दिया।
श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज का संदेश
श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा,
“श्रवण मास में भगवान शिव की आराधना से समस्त पापों का नाश होता है और जीवन में शांति एवं सकारात्मकता का संचार होता है। दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा ही हमारा धर्म है।”
प्रशासनिक व्यवस्थाओं का निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर में लगे कावड़ सेवा शिविरों, स्वास्थ्य केंद्रों, शीतल जल वितरण केंद्रों, वॉलिंटियर प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संतोष जताया। नगर निगम, पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग और दूधेश्वर सेवा समिति की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।
प्रमुख उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर महानगर भाजपा अध्यक्ष मयंक गोयल, शहर विधायक संजीव शर्मा, सांसद अतुल गर्ग, महापौर सुनीता दयाल, समेत अनेक जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला
पूरे श्रवण मास में मंदिर में निम्न प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं:
- दैनिक रुद्राभिषेक एवं विशेष शिव महापुराण कथा
- कावड़ियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर
- भजन संध्या एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
- योग एवं ध्यान शिविर
- प्रवचन व सत्संग कार्यक्रम
सुरक्षा और सेवा का समुचित प्रबंध
गाजियाबाद प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन निगरानी और पैदल पुलिस गश्त की व्यवस्था की गई है। नगर निगम ने शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई, मोबाइल शौचालय और छायादार कतारें उपलब्ध कराई हैं।
मंदिर परिसर में लगे “कावड़ स्वागत द्वार”, फूलों की भव्य सजावट, लाइटिंग व्यवस्था और सेवकों की चौकसी इस बार की व्यवस्थाओं को अनुशासित और भक्तिमय बना रही हैं।
हजारों शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक
श्रवण मास के पहले ही दिन हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया। मान्यता है कि यहां जल चढ़ाने से विशेष फल की प्राप्ति होती है और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
श्री दूधेश्वर मठ मंदिर एक बार फिर शिवभक्ति के राष्ट्रीय केंद्र के रूप में प्रतिष्ठित हो उठा है। यह स्थल न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का जीवंत प्रतीक बन चुका है।
—-