श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में हिंदी दिवस का आयोजन

 

गाजियाबाद। श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में 14 सितंबर हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओ ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने हिंदी की विभिन्न विधाओं — निबंध लेखन, भाषण, कविता वाचन, श्लोक वाचन, चौपाई वाचन एवं नुक्कड़नाटक में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा का सम्मान करना चाहिए क्योंकि भाषा हमारी संस्कृति की पहचान होती है। शुद्ध वाचन और लेखन के माध्यम से हम अपनी भाषा का गौरव बढ़ा सकते हैं। मातृभाषा हमें संस्कारों से जोड़ती है और हमारी जड़ों से परिचित कराती है। इस अवसर पर समस्त अध्यापिकाएँ उपस्थित रहीं।

——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer