सड़क पर बैठे युवक को भाजपा विधायक प्रतिनिधि लिखी कार ने रोंदा

गाजियाबाद। कवि नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल रात्रि में आरडीसी फ्लाईओवर से नीचे उतरते हुए एक कार ने सड़क पर बैठे युवक को कुचल दिया जिससे युवक की तत्काल मौत हो गई। कार पर भाजपा विधायक प्रतिनिधि का स्टीकर लगा हुआ है। कार का नंबर यूपी 14 ED 4854 है।

जानकारी के अनुसार कार पर जो भाजपा विधायक प्रतिनिधि का स्टीकर लगा है वह बुलंदशहर जिले के इखढ़ विधानसभा से भाजपा विधायक है। यह कार उन्हीं विधायक का रिश्तेदार सौरभ शर्मा चला रहा था।

एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की कार चला रहा युवक सौरभ शर्मा जो महागुनपुरम का रहने वाला है पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

——————
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

 

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer