बैठक की बाद जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रपति के नाम देंगे ज्ञापन
गाजियाबाद। सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के न्यायिक कक्ष में वकील द्वारा जूता फेंकने की घृणित व दुष्कृत्य कार्य के विरोध में गाजियाबाद बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यो एवं पूर्व अध्यक्षों ने 8 अक्टूबर को बार रूम सभा कक्ष में आगामी कार्यक्रम तय करने के लिय बैठक बुलाई गई है।
गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नाहरसिंह यादव
के साथ विजय पाल राठी पूर्व अध्यक्ष , रतन सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता, सत्यकेतु अधिवक्ता, राजेन्द्र चौधरी पूर्व सचिव, औरंगज़ेब खान अधिवक्ता, अयूब अली एडवोकेट, जयवीर सिंह एडवोकेट एवं पूर्व डीजीसी क्रिमिनल जितेन्द्र सिंह एडवोकेट , राजेन्द्र कसाना एडवोकेट, प्रवेंद्र नगर पूर्व सचिव, राकेश त्यागी काकड़ा पूर्व अध्यक्ष, देवेंद्र शर्मा एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष, रामेश्वर दत्त वरिष्ठ अधिवक्ता, मनमोहन शर्मा पूर्व सचिव, गौतम त्यागी एडवोकेट, रामपाल कोरी अधिवक्ता, सन्तोष कुमार एडवोकेट, अतुल शर्मा पूर्व सचिव, बाबू राम अधिवक्ता, सुरेश यादव एडवोकेट पूर्व डीजीसी, योगेन्द्र सिंह एडवोकेट, गजेन्द्र सिंह (विधि विशेषज्ञ), विपिन कुमार एडवोकेट ने सभी बार के सदस्यों एवं पदाधिकारी से बैठक में शामिल होकर अपने अपने विचार रखने का आवाहन किया है।
पूर्व बार अध्यक्ष नाहर सिंह यादव ने बताया कि बैठक मे आगामी कार्यक्रम की रणनीति तय करते हुए सभी सदस्य बृहस्पतिवार को बार कक्ष के बाहर चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के पास एकत्रित होकर एक जुलूस के रूप में जिला अधिकारी कार्यालय पर इस घटना के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी देंगे।