धर्म परिवर्तन के खिलाफ समाज को जागृत करेगा सर्व समाज संगठन
गाजियाबाद। सर्व समाज गाज़ियाबाद धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ सर्व समाज को जागृत करने के लिए आगामी 11 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर नाथ संप्रदाय के स्वामी जीवन ऋषि महाराज के नेतृत्व में धर्म स्वतंत्रता कानून के समर्थन में प्रदर्शन करेगा।
हापुर रोड स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में सर्व समाज गाजियाबाद द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान स्वामी जीवन ऋषि महाराज ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की आगामी 11 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर सैकड़ो की संख्या में संत समाज धर्म परिवर्तन करने वालों के खिलाफ एक विशाल धरना प्रदर्शन करेगा। स्वामी जीवन ऋषि महाराज (नाथ संप्रदाय) ने कहा कि “भारत धर्मनिष्ठ भूमि है जहाँ सनातन परंपराएँ हमारी पहचान हैं। धर्म स्वतंत्रता कानून समाज में बढ़ते अवैध धर्मांतरण के प्रयासों पर नियंत्रण लगाने के लिए एक आवश्यक कदम है। यह कानून किसी धर्म के विरोध में नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक अखंडता और आध्यात्मिक संतुलन की रक्षा के लिए लाया गया है।
स्वामी जीवन ऋषि महाराज ने कहा की धर्म स्वातंत्र्य का अनुच्छेद 25 न केवल धर्म बदलने की बल्कि प्रत्येक नागरिक को अपने धर्म में सुरक्षित रहने की स्वतंत्रता भी सुनिश्चित करता है। धर्मांतरण पर स्पष्ट दृष्टिकोण छल,बल और प्रलोभन पर आधारित धर्मांतरण को व्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन और समाज की सांस्कृतिक अस्मिता पर सीधा आघात माना गया है। मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों द्वारा बनाए गए धर्म- स्वातंत्र्य कानून किसी की आस्था छीनते नहीं, ब्लकि नागरिकों को दबावमुक्त धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी देते है और देश के सांस्कृतिक संतुलन की रक्षा करते हैं। इन कानूनों को सुप्रीम कोर्ट में सामूहिक रूप से चुनौती देने को एक सुनियोजित षड्यंत्र के रूप में देखा गया जिसका उदेश्य भारत के मूल सांस्कृतिक ताने-बाने को तोड़ना है। महाराज जी ने आवाहन किया कि समाज इस षड्यंत्र को पहचानें और धर्म-स्वातंत्र्य कानूनों का पुरजोर समर्थन करे। ये कानून केवल हिन्दू समाज ही नहीं बल्कि भारतीयता के रक्षक है
इस प्रदर्शन में पूरे गाजियाबाद जिले के लोनी,खोड़ा, इंदिरापुरम, मोदीनगर, मुरादनगर, ऐसे प्रमुख क्षेत्र से पूज्य संत और धर्मनिष्ठ नागरिक भाग लेंगे।