गाजियाबाद। सिविल डिफेंस द्वारा हाइटेक इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टूडेंट एवं सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के लिए साइबर सिक्योरिटी से संबंधित अवेयरनेस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन चीफ वार्डन ललित जायसवाल, हाइटेक इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग के अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल तथा गुलाम नबी सहायक नागरिक सुरक्षा द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम में हाईटेक इंस्टिट्यूट के निर्देशक पंकज मिश्रा, एवं विशाल कौशिक व सुनील सहगल उपस्थित रहे।
कार्यशाला में आईटी एवं साइबर स्पेशलिस्ट तुषार शर्मा द्वारा साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस की जानकारी दी गई। जिसमें साइबर से होने वाले खतरों को ध्यान में रखते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं वॉलिंटियर्स/वार्डनों को उच्च स्तर की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद एवं हाइटेक इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ प्रतिभागियों के द्वारा कार्यशाला में भाग लिया गया।विशेष कर नागरिक सुरक्षा कोर से चीफ वार्डन ललित जायसवाल, असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर गुलाम नबी, स्टाफ अधिकारी टू चीफ वार्डन (फायर) राजेंद्र कुमार शर्मा, डिवीजनल वार्डन दीपक अग्रवाल, सुधीर कुमार डिप्टी डिवीजनल वार्डन संजय गोयल, राजकुमार तोमर, स्टाफ अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव, नवनीत चौधरी, रमन सक्सेना, सुनील कुमार गोयल, संजय शर्मा , उमेश बाबू गुप्ता, दिव्यांशु सिंघल पोस्ट वार्डन आरक्षित, अनिल सांवरिया आदि बड़ी संख्या में वार्डन उपस्थित रहे।