गाजियाबाद। सिविल डिफेंस सरकारी स्तर पर जनसेवा का एक माध्यम है। इसलिए सभी वार्डन समय समय पर होने वाले प्रशिक्षण का हिस्सा अवश्य बनें तथा लोगों को भी आत्मसुरक्षा एवं दूसरों की रक्षा के लिए प्रेरित करें। यह बात सिविल डिफेंस के कलेक्ट्रेट प्रभाग के आईसीओ अमित श्रीवास्तव ने पोस्ट 7 की मासिक बैठक के दौरान कही।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने गत दिनों पोस्ट 7 के द्वारा विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी की समीक्षा भी की। उन्होंने हाल ही में वीवीआईपी सोसायटी में हुई माॅक ड्रिल के दौरान सभी वार्डनों की सक्रिय भूमिका की सराहना की।
कांवड़ ड्यूटी के दौरान गौरवदत्त शर्मा द्वारा गम्भीर रूप से घायल एक व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचा कर उसे प्राथमिक उपचार दिलाने तक जिम्मेदारी पूरी करने के लिए विशेष रूप से सराहा गया। बैठक में पोस्ट वार्डन रेखा अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया । बैठक में डिप्टी पोस्ट वार्डन पल्लवी शर्मा, सेक्टर वार्डन गौरव दत्त शर्मा, मनोज कुमार गुप्ता, नीतू गर्ग, निखिल गर्ग, अनामिका अग्रवाल, गगन अरोड़ा आदि मौजूद रहे।