सेंट जोसेफ एकेडमी के नाम दर्ज हुई गौरवपूर्ण उपलब्धि

पूर्व छात्र मुकुल का हुआ सेना में चयन : बने लेफ्टिनेंट

गाजियाबाद। नंदग्राम स्थित सेंट जोसेफ एकेडमी के पूर्व छात्र मुकुल (2022) का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है। मुकुल ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) परीक्षा 2025 में ऑल इंडिया रैंक 109 प्राप्त की है और उनका चयन इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) के लिए हुआ है। प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात् मुकुल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में राष्ट्र की सेवा करेंगे।

सेंट जोसेफ एकेडमी के पूर्व छात्र मुकुल एक मेधावी, अनुशासित और सर्वांगीण प्रतिभा वाले छात्र रहे हैं। उन्होंने कक्षा 10 में 95.50% और कक्षा 12 में 92.60% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन किया। इस के साथ-साथ मुकुल ने विद्यालय के सह-पाठ्यक्रम और अतिरिक्त गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी की। उन्होंने जी.के. क्विज़, गणित ओलंपियाड, विज्ञान ओलंपियाड तथा अनेक सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए CISCE राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता 2021 में भी भाग लिया और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।

सेंट जोसेफ एकेडमी के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अमरदीप के अनुसार, मुकुल सदैव शांत, अनुशासित और मेहनती छात्र रहे हैं। उन्होंने योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाया और स्नातक के बाद भी योग प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लेते रहे।
मुकुल की यह उपलब्धि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है और सभी विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है।

मुकुल के पिता स्वयं भारतीय सेना में कार्यरत रहे हैं, वहीं उनके भाई सक्षम एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं, जिससे यह सफलता परिवार के लिए और भी अधिक सम्मानजनक और प्रेरणादायक बन जाती है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य फादर मोसेस एवं उप प्रधानाचार्य फादर साबू ने मुकुल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment