यूपी पुलिस कमांडो इलेवन को हरा कर बनी चैंपियन
मोदीनगर। मोदीनगर मे आयोजित द्वितीय आर. सी. सी. टी20 क्रिकेट चैम्पियनशिप के फाइनल मुक़ाबले में यू.पी. पुलिस की टीम ने कमाण्डो इलेवन को 30 रनों से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम की। टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए यू. पी. पुलिस ने निर्धारित 20 ओवरों में 209 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
आरसीसी T20 क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में यू. पी. पुलिस के बल्लेबाज अमन कुमार ने 68 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अतिरिक्त अनिल सरोज 43 रन व चैतन्य गहलोत 21 रन की पारी ने यू. पी. पुलिस को मजबूत स्कोर खड़ा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कमाण्डो इलेवन के गेंदबाज़ साजिद ने शानदार गेंदबाज़ी की और 31 रन देकर यू. पी. पुलिस के 3 बल्लेबाजों को आउट किया।
210 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कमाण्डो इलेवन के बल्लेबाज साजिद 51 रन तथा प्रियांशु चौधरी 32 रनों के प्रयास के बावजूद भी 210 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 179 रन ही बना सकी और 30 रनों से मैच हार गयी। यू. पी. पुलिस के गेंदबाज़ विवेक कुमार तथा साहिल हसन ने क्रमश 25 एवं 31 रन देकर 2-2 विकेट लिये। यू. पी. पुलिस के बल्लेबाज अमन कुमार को शानदार 68 रन बनाने के कारण मैन आफ़ दा मैच के पुरस्कार से नवाज़ा गया।
इस पूरे टूर्नामेंट में यू. पी. अजेय रही तथा अपने सभी मैच व फाइनल मैच जीत कर द्वितीय आर. सी. सी. चैम्पियनशिप ट्रॉफी को अपने नाम किया।