गाजियाबाद। दो दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स डे के उपलक्ष में गाजियाबाद जिला संगठन द्वारा हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ठाकुरद्वारा की जूनियर टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए और गाजियाबाद की सभी टीमों को मात देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इसी के साथ मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष में एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में भी हॉकी का आयोजन किया गया। जिसमें ठाकुरद्वारा की सीनियर हॉकी टीम ने नोएडा में भी अपना जानदार प्रदर्शन करते हुए नोएडा गाजियाबाद की टीमों को मात देते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। ठाकुरद्वारा स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उनको सम्मानित किया ।