अखिल भारतीय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन

राम सिसोदिया, कनिका सिसोदिया, राजकुमार व अलका ने जीते गोल्ड मेडल

ग़ज़िआबाद। पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम नेहरू नगर ग़ज़िआबाद में आयोजित इंटरनेशनल गेम्स फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड वर्ल्ड द्वारा अखिल भारतीय शूटिंग चैंपियनशिप्स का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने किया। इस दौरान उनके साथ अनिल समानिया, नरेंद्र शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के उद्घाटन के पश्चात मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल ने कहा की यह प्रतियोगिता अपने आप मे एक रिकॉर्ड है इसमें खेल मंत्रालय स्तर पर पूरी सहायता की जाएगी। प्रतियोगिता में मुख्य रेफरी भागवत प्रसाद गुप्ता रहे। इस दौरान सचिन त्यागी, तुषार, राजीव मुंडेलवाल, नरेंद्र सिंह, राज कुमार चौहान आदि ने विशेष सहयोग दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल ने ग़ज़ियाबाद के तीन राष्ट्रीय जुडो ख़िलाडी विनोद शर्मा, वाई के शर्मा, सतीश सैन को ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया।

अखिल भारतीय शूटिंग चैंपियनशिप्स में डार्ट शूटिंग में राम सिसोदिया, कनिका सिसोदिया चैंपियन बने वहीं क्रॉसबो शूटिंग में राज कुमार व अलका चैंपियन बने। राइफल शूटिंग में अयोध्या की टीम जीती। इस अबसर पर नमन , सजल, आशीष, राज कुमार,रोहताश, हितेश पंडित , शनि वर्मा, शनि कश्यप, सौरभ कंबोज , मोइनुल हक़ व तोमर जी का विशेष सहयोग रहा।

———————
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer