आईएमएस में आयोजित “खेलो IMS 2025” का समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

गाजियाबाद। जिले के उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान आईएमएस में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव “खेलो IMS 2025” में छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने भाग लिया और खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

आईएमएस में 24 एवं 25 जनवरी को आयोजित दो दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्टिवल में गली क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल, 100 मीटर दौड़, टग ऑफ वॉर, बोरी दौड़ और लेमन स्पून रेस जैसी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। समापन दिवस पर खेले गए फाइनल मुकाबलों में छात्रों ने शानदार खेल भावना का परिचय दिया। इस वर्ष अमन त्रिपाठी को “फिटेस्ट मैनेजर (पुरुष)” और मनीषा कुमारी को “फिटेस्ट मैनेजर (महिला)” के खिताब से सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में आईएमएस गाजियाबाद के निदेशक डॉ. प्रसून एम. त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और सभी प्रतिभागियों को जीत की शुभकामनाएं दी। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि नेतृत्व, अनुशासन और टीम वर्क को विकसित करने का जरिया भी है। इस तरह के आयोजन छात्रों को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. सुशांत विश्नोई, प्रो. विक्रम शर्मा, डॉ. गौरव सक्सेना और प्रो. राशि सिंघल, का विशेष योगदान रहा।

———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer