डॉ. अल्पना कंसल अध्यक्ष एवं डॉ राजीव त्यागी बने सचिव
गाजियाबाद। आईएमए टीम 2025 – 26 की नई कार्यकारिणी ने 1 अक्टूबर को अपना पदभार ग्रहण कर दिया है। इस नई कार्यकारिणी में डॉक्टर अल्पना कंसल को अध्यक्ष एवं डॉ राजीव त्यागी को सचिव बनाया गया है। नई कार्यकारिणी ने पहले दिन अपने पहले प्रोजेक्ट मे ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जिसमें लगभग 100 लोगों ने ब्लड डोनेट किया।
आईएमए गाजियाबाद के मीडिया प्रभारी डॉक्टर नवनीत वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की आईएमए गाजियाबाद अध्यक्ष डॉक्टर अल्पना कंसल और सचिव डॉक्टर राजीव त्यागी और उनकी पूरी टीम ने अपने पद ग्रहण के पहले ही दिन लाइफ लाइन ब्लड बैंक एवं संतोष मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक मे ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। ब्लड डोनेशन के अवसर पर डॉ सुभाष गोयल ने 99 एवं डॉ पल्लव रस्तोगी ने 88 तथा डॉक्टर विनीत ने 66वीं बार ब्लड डोनेट किया। इनके साथ ही डॉक्टर आशीष अग्रवाल ने भी 11 वीं बार ब्लड डोनेट किया।
डॉ नवनीत वर्मा ने आगे बताया कि ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन आईएमए के प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ राजीव गोयल एवं सचिव डॉक्टर आशीष अग्रवाल के साथ डॉ वाणी पूरी कोषाध्यक्ष आईएमए अप स्टेट द्वारा किया गया। इस दौरान नवयुक्त अध्यक्ष डॉक्टर अल्पना कंसल ने अपनी टीम के द्वारा भविष्य के प्रोग्राम के बारे में भी जानकारी दी।
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से
प्रेसिडेंट डॉ अल्पना कंसल, प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉक्टर प्रहलाद चावला , सेक्रेटरी डॉक्टर राजीव त्यागी , वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर अर्चना शर्मा , ट्रेजर डॉक्टर सारिका जैन,संयुक्त सचिव डॉ अरुणा अग्रवाल, संयुक्त सचिव डॉ दिव्यांश सिंह, संयुक्त ट्रेजर डॉक्टर रिजवान खान मौजूद रहे।
———————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट