इंदौर/गाजीपुर/शिलांग। इंदौर के बहुचर्चित कपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा सामने आया है। पुलिस ने राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। सोनम पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की साजिश रची थी।
सोनम और राजा की शादी इसी साल 11 मई को धूमधाम से हुई थी। शादी के 10 दिन बाद यानी 21 मई को दोनों मेघालय हनीमून के लिए रवाना हुए थे। लेकिन 23 मई को कपल लापता हो गया। इसके बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का शव मेघालय के शिलांग में एक खाई से बरामद हुआ, जबकि सोनम का कोई सुराग नहीं लग पाया।
पुलिस और परिजनों के लिए यह मामला एक रहस्य बन गया था, लेकिन अब साजिश की परतें खुलने लगी हैं। कई दिनों की खोजबीन और छापेमारी के बाद आखिरकार सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि उसने खुद अपने परिवार को फोन कर अपनी लोकेशन बताई और आत्मसमर्पण किया। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह सरेंडर नहीं, बल्कि दबाव में उठाया गया कदम था। दरअसल, रविवार को सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद सोनम ने खुद को सामने लाने का फैसला किया।
राज कुशवाहा से अवैध संबंध, साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश
इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि सोनम रघुवंशी का राज कुशवाहा नामक युवक से प्रेम संबंध था। राज सोनम के भाई की टाइल्स डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में काम करता था और सोनम के काफी करीब आ गया था। पुलिस के मुताबिक, शादी के महज एक हफ्ते बाद 18 मई को ही दोनों ने राजा की हत्या की योजना बना ली थी।
प्लान के तहत राज कुशवाहा ने तीन शूटर – आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुमार – को राजा की हत्या की सुपारी दी। सोनम ने इन शूटरों को लगातार अपनी लोकेशन अपडेट की और हत्या की योजना को अंजाम देने में उनकी मदद की।
गिरफ्तारियां और जांच की दिशा
मेघालय पुलिस की एक टीम पहले से ही इंदौर में थी। टीम ने रविवार को राज कुशवाहा और विशाल चौहान को इंदौर से गिरफ्तार किया, जबकि आनंद कुमार को मध्य प्रदेश के सागर से पकड़ा गया। चौथा आरोपी आकाश राजपूत अभी भी फरार है।
मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने बताया कि सोनम लगातार राज कुशवाहा के संपर्क में थी। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के आधार पर पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की और गाजीपुर में दबिश दी। विवेक सिम ने कहा, “साफ है कि वह डर के मारे इतने दिन छिपी रही, लेकिन जैसे ही राज और अन्य आरोपी पकड़े गए, उसने खुद को सामने लाकर बचने की कोशिश की।”
परिवार को भी थी जानकारी
इस केस में राजा रघुवंशी के भाई ने भी पहले ही पुलिस को राज कुशवाहा के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि राज और सोनम के बीच नज़दीकी संबंध थे और दोनों फोन पर लंबी बातचीत करते थे।
अब आगे क्या?
फिलहाल सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मेघालय ले जाया जा रहा है, जहां आगे की पूछताछ और न्यायिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब फरार आरोपी आकाश राजपूत की तलाश में जुटी है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस साजिश में और भी लोग तो शामिल नहीं थे।
निष्कर्ष
इंदौर कपल मर्डर केस अब एक प्रेम-प्रसंग और विश्वासघात की खौफनाक दास्तान में तब्दील हो गया है। शादी के महज कुछ दिन बाद ही एक पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। यह मामला न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज को झकझोर देने वाला है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में लगी है और जल्द ही शेष आरोपियों को भी पकड़ने की उम्मीद है।
——