गाजियाबाद। वंदे मातरम और जय श्री राम के उद्घोषणा के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज एक काला दिन भी है आज ही के दिन देश में तत्कालीन सरकार ने आपातकाल लगाने का निंदनीय कार्य किया था। उन्होंने आपातकाल को याद करते हुए उस समय आपातकाल से पीड़ित हुए सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की l
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनता का अभिवादन करते हुए उनसे लोकसभा की सभी 80 सीटों पर जीत का आशीर्वाद मांगा। केंद्र सरकार के द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश के बहुत सारे जिले बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते थे लेकिन अब यहां के हर घर तक पहुंचाने का काम सरकार ने किया है।
उन्होंने कहा कि अगले साल 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं और विरोधी महागठबंधन की तैयारी कर रहा है लेकिन जनता फिर से नरेन्द्र मोदी की सरकार को जिताने का काम करेंगे। हम 2024 के चुनाव में प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेंगे।
इस दौरान उन्होंने जनता से एक बार फिर से अपील करते हुए कहा कि तीसरी बार भी जनता कमल का बटन दबाकर मोदी सरकार को बनाने का काम करें। उन्होंने काशी और मथुरा का जिक्र करते हुए कहा कि काशी में भी बाबा का डमरू बजेगा और मथुरा में भी कन्हैया की मुरली गुंजायमान होगी l उन्होंने अपने संबोधन से पूर्व गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह को उनके वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाएं भी दी l
कार्यक्रम के संयोजक एवं पूर्व सांसद डॉक्टर रमेश चंद तोमर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया , सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, महापौर श्रीमती सुनीता दयाल, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, महानगर प्रभारी और प्रदेश मंत्री असीम अरुण, अमित बाल्मीकि, प्रदेश राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप , दिनेश गोयल, अतुल गर्ग, सुनील शर्मा, नंदकिशोर गुर्जर , दिनेश गोयल, पूर्व महापौर श्रीमती आशा शर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय मोहन, ओम सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, मयंक गोयल ने भी संबोधित किया l
जनसभा में महानगर उपाध्यक्ष बॉबी त्यागी महानगर मंत्री गुंजन शर्मा सुशील गौतम राजेश त्यागी गोपाल अग्रवाल संजय रावत संजीव चौधरी प्रदीप चौधरी अश्वनी शर्मा जय कमल अग्रवाल धीरज अग्रवाल समेत मंडलों के अध्यक्षों मंडलों के प्रभारी और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया l
कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और महामंत्री पप्पू पहलवान ने संयुक्त रूप से किया।
—————–
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट