प्रधानाचार्य राजीव पांडे द्वारा छात्राओं के साथ किए गए शोषण के विरुद्ध

पीड़ित बच्चियों ने लिखा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने रक्त से पत्र

गाजियाबाद। बाबा जी हम किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर बम्हेटा गाँव मे पढने वाली लडकीया है। हमारे स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव पाण्डेय रोज किसी ना किसी लडकी को अपने ऑफिस में बुलाकर हमारे साथ गलत हरकते करते थे और धमकाते थे कि यदि यह बात किसी को बताई तो वे हमे बरबाद कर देगे।

उनके डर से ज्यादा तर लडकिया चुप रहती है। हम कुछ लड़कियो ने 21अगस्त 23 को हिम्मत करके यह बात अपने घर बताई तो हमारे माता-पिता एकत्रित होकर महिला पार्षद श्रीमती परमोश यादव के साथ स्कूल गये जहाँ उन्होंने सभी लडकीयो से और विद्यालय प्रबन्धक से इस बारे में पूछताछ की। जिससे प्रधानाचार्य जी नाराज हो गये और उन्होने सबको गन्दी- गन्दी गालियाँ देनी शुरू कर दी। इस पर झगडा बढ़ गया और प्रधानाचार्य जी ने अचानक कुछ लोगों को मारना शुरू कर दिया तो हमारे परिवार वालो ने भी उन की पिटाई कर दी।

हम अपने परिवार के साथ तुरंत थाना वेव सिटी गये जहाँ हम सबको सलौनी अग्रवाल मैम ने बहुत डांटा और थाने में 4 घंटे बिठाकर रखा। अभी तक भी प्रधानाचार्य पर कोई कार्यवाही नही की गयी है। पुलिस रोज हमारे घर आकर हमारे माता-पिता को डराती और धमकाती है। हमारा घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और स्कूल के प्रबन्धको ने हमे स्कूल आने से मना कर दिया है हमारे माता पिता और गाँव वालो का कहना है कि प्रधानाचार्य जी संघ के अधिकारी है इसलिए उन्हें कोई भी दंड नही मिलेग और हमारी जिन्दगी बिलकुल खराब हो जायेगी |

हम सब लडकिया आप से मिलकर अपनी सारी बातें आपको बताना चाहती है। और आपसे न्याय की मांग करना चाहती है। आपसे अनुरोध है की हमे मिलने का समय देने’ की कृपा करे ताकि हम सब लडकिया अपने माता पिता के साथ आकर आपको पूरी बात बता सके और आप से न्याय कि मांग कर सके ।

यह सब बातें अपने खून से लिखें एक पत्र के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर बम्हेटा की पीड़ित छात्राओं ने कहीं हैं। सभी पीड़ित छात्राओं व उनके परिवार वालों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय भी मांगा है जिससे वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी व्यथा सुना सकें।

——————–
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]