गाजियाबाद। आईएमए गाजियाबाद चैप्टर ने संतोष यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र व छात्राओं को प्रेरित करने हेतु एक मोटिवेशनल लेक्चर का आयोजन किया। जिसमें संतोष यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. अलका अग्रवाल, डॉ अमित, डॉ आशुतोष रावत, डॉ जूही अग्रवाल, डॉ मयूरिका तथा आईएमए नेशनल हेड क्वार्टर्स से डॉ राजीव गोयल, आईएमए प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ. वाणी पूरी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में सभी वक्ताओं द्वारा एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र व छात्राओं को रक्त दान की महत्त्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया तथा उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया, तदोपरांत 47 छात्र/छात्रों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान आईएमए अध्यक्ष डॉ. वाणी पुरी ने सभी से अपील की कि हम सभी को राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए जिससे ब्लड बैंकों में रक्त की कमी है वह ख़त्म की जा सके और सभी ज़रूरत मंद मरीज़ों को सही समय पर रक्त की आपूर्ति करायी जा सके।
——————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट