संदिग्ध बुखार से बच्ची की मौत, डॉक्टरों पर लारवाही का आरोप

गंभीर हालत में दो बार अस्पताल ले जाने पर भी नहीं किया भर्ती – शनिवार को हुई मौत

गाजियाबाद। कहते हैं डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं। लेकिन लगता है गाजियाबाद जिला एमएमजी अस्पताल के डॉक्टरों को अपने इस भगवान के रूप को साकार करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। आए दिन कोई ना कोई ऐसी घटना हो ही जाती है जिससे गाजियाबाद एमएमजी अस्पताल के डॉक्टरों की निष्ठा पर धब्बा लग ही जाता है। ताजा मामला शनिवार को उसे समय सामने आया जब एक बच्ची की मौत एमएमजी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हो गयी।

बच्ची की मां का आरोप है कि हालत गंभीर होने के बाद भी उनकी बेटी को न तो अस्पताल में भर्ती नहीं किया और न ही कोई टेस्ट ही करवाया गया। दो बार अस्पताल जाने पर केवल दवा देकर भेज दिया गया। शनिवार तड़के बच्ची की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे तीसरी बार अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन इमरजेंसी में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के सीएमएस ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

विजयनगर के मिर्जापुर निवासी रेशमा का पति शाकिब पीछे से ट्रक ड्राइवर है। उनकी सबसे छोटी बेटी डेढ़ वर्षीय आयरा को तीन दिन पहले तेज बुखार आया था। रेशमा रात में उसे लेकर एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी पहुंची थी। रेशमा ने बताया कि बेटी की हालत बहुत ज्यादा खराब थी जिसके कारण डॉक्टर से उसे भर्ती करने के लिए कहा गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे भर्ती करने से इनकार करते हुए दवा देकर वापस भेज दिया और अगले दिन सुबह ओपीडी में दिखाने को बोल दिया। अगले दिन रेशमा बेटी को लेकर बाल रोग विशेषज्ञ के पास ओपीडी में पहुंची। डॉक्टर ने बच्ची को निमोनिया बताते हुए दवा लिख दी। बच्ची का ना तो कोई टेस्ट हुआ और ना ही कोई जांच करवाई और न ही उसकी गंभीर हालत को देखते हुए भर्ती करवाया गया। शनिवार सुबह लगभग 4 बजे बेटी की हालत बहुत ज्यादा बिगड़ गई। जिसके चलते उसे एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेशमा का आरोप है कि बच्ची की खराब हालत देखकर यदि डॉक्टर उसे भर्ती करके इलाज करते तो उसकी जान बच सकती थी।

इस मामले में एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डॉ. मनोज चतुर्वेदी का कहना है कि गंभीर हालत में आए मरीज को भर्ती नहीं करना गंभीर लापरवाही है। मामले की जांच के लिए कमिटी का गठन किया गया है। जांच कमिटी एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

——————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]