राह चलते नागरिकों को पौधे उपहार दे कर किया जागरूक

रोटरी गाजियाबाद मिड टाउन की एक नई पहल

गाजियाबाद। रोटरी गाजियाबाद मिड टाउन द्वारा बरसात के मौसम में शहर को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से एक नई पहल करते हुए राह चलते नागरिकों को पौधे उपहार देकर अपील करते हुए कहा कि वृक्षारोपण देश एवं समाज के लिए अति आवश्यक है।
 रोटरी गाजियाबाद मिड टाउन के अध्यक्ष रोटेरियन उमेश चोपड़ा इस अवसर पर नागरिकों से अपील करते हुए कहा की वृक्ष हमें छाया प्रदान करते हैं प्राणवायु प्रदान करते हैं फल फूल औषधि जन्म से लेकर मृत्यु तक उपयोग के लिए लकड़ी प्रदान करते हैं। वर्षा के जल को मिट्टी में संरक्षित करते हैं मिट्टी के कटाव को रोकते हैं वातावरण को शुद्ध करते हैं। पशु पक्षियों के रहने का आसार बनते हैं भयंकर गर्मी और सर्दी को नियंत्रित करते हैं वृक्षारोपण से तनाव कम होता है एवं हरे भरे स्थान से हम उत्साह और खुशी में परिपूर्ण रहते हैं किसी खास स्थान पर पेड़ लगाकर हम जीवन को यादगार बना सकते हैं।
 अध्यक्ष रोटेरियन उमेश चोपड़ा ने आगे कहा कि यह आध्यात्मिक मूल्यों को दर्शाता है साथ ही समाज को सांस्कृतिक रूप से जोड़ता है। इसलिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है और इन आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिन पर एक एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए एवं उसकी देखभाल भी अवश्य करनी चाहिए जिससे आपके लिए यह लम्हा यादगार बन सके।
इस कड़ी में रोटरी मिड टाउन गाजियाबाद द्वारा 1600 पौधों का वितरण किया जा रहा है। इस काम में जिला 3012 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन  प्रशांत राज शर्मा का कहना है कि सभी को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन जयकुमार अग्रवाल का भी यही कहना है। इस अभियान में रोटरी मिडटाउन के सेक्रेटरी रोटेरियन मनोज माकड़ कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं और प्रोजेक्ट संचालक रोटेरियन प्रवीण गुप्ता, अतुल ठाकुर,  सहित सभी सदस्य  हिस्सा ले रहे हैं।
अध्यक्ष रो. उमेश चोपड़ा का कहना है कि चीफ वार्डन सिविल डिफेंस ललित जायसवाल ने इस अभियान में 500 पौधे भेज कर बेहद शानदार कार्य किया है हम उनकी सराहना करते हैं। वह एक सच्चे समाजसेवी हैं और हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहते हैंl
       ————————–
 वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]