
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में 9 सीटों पर चुनाव हो रहा है जिसमें भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 से मतदान प्रारंभ हुआ,वही एक दो स्थानों पर मशीन खराब की सूचना मिली जिस पर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मशीनों को चेंज मतदान प्रारंभ कराया।

बुधवार को उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा के लिए मतदान प्रारंभ हुआ किंतु रुझान कुछ हल्का नजर आया,मतदाता बूथों पर कब नजर आए सुबह 9 तक मतदान कम होने के कारण राजनीतिक दलों के चेहरे पर तनाव दिखाई देने लगा किंतु 10 से 11 बजे के बीच अचानक मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी दिखाई दी।

गाजियाबाद में शहर विधानसभा सीट पर चुनाव हो रहा है विजयनगर और पुराने शहर में लोग मतदान करने करने कम मात्रा में निकलते हुए नजर आ रहे हैं। विजयनगर और केला भट्टा में भी मतदान उम्मीद से कम प्रतिशत में पढ़ रहा है। मतदान केन्द्रो के बाहर राजनीतिक दलों के पर्ची बनाने के लिए लगाए गए स्टालों पर भीड़ नजर आ रही है।

गाजियाबाद में मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी अपने पत्नी के साथ लोहिया नगर में मतदान किया, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने एमएमएच कॉलेज पर मतदान किया, वही दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत नारायण गिरी महाराज ने मठ मंदिर के आचार्य के साथ शंभू दयाल कॉलेज में मतदान किया।
यूपी की 9 सीटों पर सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
मीरापुर सीट पर 26.18 प्रतिशत
मझवा सीट पर 20.41 प्रतिशत
खैर सीट पर 19.18 प्रतिशत
फूलपुर सीट पर 17.68%
कुंदरकी सीट पर 28.4%
करहल सीट पर 20.71 प्रतिशत
कटेहरी सीट पर 24.28 प्रतिशत
गाजियाबाद सीट पर 12.87 प्रतिशत
सीसामऊ सीट पर 15.91% मतदान
——
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट