17 दिसंबर को गाज़ियाबाद आएंगे डॉ. प्रवीण तोगड़िया

गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया 17 दिसंबर को गाजियाबाद आ रहे है। प्रवीण तोगड़िया यहां कार्यकर्ताओं के साथ कुंभ की तैयारियों पर चर्चा करेंगे एवं चिकित्सको, व्यापारियों एवं समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ चर्चा भी करेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष विकास सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कार्यकर्ताओं के साथ कुंभ के लिए तैयारियो पर चर्चा करेंगे एवं चिकित्सको, व्यापारियों और समाज के प्रबुद्ध वर्गों के साथ भी बैठक करेंगे। सभी कार्यकर्ता तैयारी में मजबूती से जुटे हैं।

डॉ. तोगड़िया हिंदुओं के फायर ब्रांड नेता है वह हिंदुओं के मुद्दे पर सदैव अग्रसर होकर दृढ़ता से अपनी बात रखने वाले प्रखर नेता है।
डॉक्टर प्रवीणभाई तोगड़िया विश्व विख्यात कैंसर सर्जन रहे हैं। उन्होंने श्री राम जन्मभूमि के आंदोलन से जुड़ने के पश्चात अपना घर त्याग कर अपना पूरा समय हिंदू समाज को समर्पित कर दिया।
आज भी हिंदुत्व के कार्य में वे पूर्ण निष्ठा से लगे हुए हैं। 24 घंटे कहीं भी मदद के लिए हिंदू हेल्प लाइन, एक मुट्ठी अनाज, प्रत्येक भूखे को अन्न, निशुल्क डॉक्टर, इंडिया हैल्थ लाइन जैसी, योजनाओं का संचालन कर सदैव हिंदू समाज की सेवा के कार्य निरंतर कर रहे हैं।

बैठक में विकास सैनी जिला अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के साथ विनीत गोयल उपाध्यक्ष महानगर, नरेश शर्मा, अमित पवार, राहुल जादोन, तरुण आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

——————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment