नोएडा के स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल में 21 दिसंबर को

द बुर्रा नाइट्स मे जसवीर जस्सी व सुनंदा शर्मा मचाएंगे धमाल

नोएडा। जहां एक तरफ 2024 का धीरे-धीरे अंत हो रहा है वही 2025 के आगाज की सुगबुगाहट भी तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में पंजाबी म्यूजिक के चाहने वालों के लिए आगामी 21 दिसंबर को नोएडा के सेक्टर 75 स्थित स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल में द बुर्रा नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है। इस म्यूजिकल नाइट में पंजाबी गायक जसवीर जस्सी एवं सुनंदा शर्मा अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियों से स्टेज पर जलवा बिखेरेंगे।

स्पेक्ट्रम मेट्रो के वाइस प्रेसिडेंट अजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हम नोएडा में इस तरह का अनुभव लाने को लेकर बेहद उत्साहित है। कार्यक्रम में जसवीर जस्सी और सुनंदा शर्मा जैसे कलाकारों की प्रस्तुतियां और फेमस रेडियो जॉकी आरजे विशेष और आरजे अवनी बत्रा की उपस्थित अपने आप में सराहनी होगी।

द बुर्रा नाइट में सिर्फ संगीत ही नहीं बल्कि और भी रोमांचक अनुभव होंगे। दर्शकों के लिए लेटेस्ट फैशन , स्टाइलिश होम डेकोर के अलावा रोजमर्रा की जरूरत का शानदार कलेक्शन भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा मस्ती और एडवेंचर के शौकीनों के लिए फैमिली एंटरटेनमेंट जोन भी होगा।

———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment