पत्रकार अपूर्वा चौधरी ने किया पत्रकारों एवं सामाजिक लोगों के लिए फिल्म बनवास के स्पेशल शो का आयोजन

‘वनवास’ फिल्म परिवारिक रिश्तों की एक दिल छू लेने वाली कहानी है – आशु वर्मा


ग़ाज़ियाबाद। वर्तमान समय में जो फिल्में बन रही है उनमें ना तो कोई स्टोरी होती है ना ही कोई संगीत और ना ही समाज के लिए कोई शिक्षा। बल्कि कुछ फिल्मे तो ऐसी होती है कि आप अपने परिवार के साथ बैठकर देख भी नहीं सकते। इन सबसे अलग हटकर अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म *वनवास* एक ऐसी फिल्म है जिसमें दिखाया गया है कि मां बाप अपने बच्चों की कितनी भी बढ़िया परवरिश करें लेकिन वही बच्चे एक समय आने के बाद अपने मां-बाप को बोझ समझने लगते हैं। वनवास फिल्म एक ऐसे ही परिवार की कहानीहै जिसके तीन बेटे हैं और तीनों ही बेटे संपत्ति के लालच पर अपने बुजुर्ग पिता को जिनकी याददाश्त चली जाती है उन्हें बनारस के घाट पर कैसे अकेले छोड़कर चले जाते हैं और वह बुजुर्ग लाचार पिता फिर भी अपने बच्चों को ढूंढता रहता है।

मंगलवार को ग़ाज़ियाबाद के बड़े परदे पर निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म वनवास का स्पेशल शो दिखाया गया। इस स्पेशल शो को भारत का बदलता शासन समाचार पत्र की न्यूज़ एडिटर जर्नलिस्ट अपूर्वा ने स्पांसर किया था। जिसमे फिल्म प्रोड्यूसर एवं वरिष्ठ समाजसेवी मनोज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। फिल्म के अंत में फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा और एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने वीडियो कॉल करके जर्नलिस्ट अपूर्वा एवं समस्त दर्शकों का आभार व्यक्त किया। फिल्म वनवास के स्पेशल शो को देखने के लिए भूतपूर्व महापौर आशु वर्मा, प्रदीप चौधरी भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी, सरदार एसपी सिंह पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग, विनोद त्यागी, सचिदानंद शर्मा पूर्व मंत्री उत्तराखण्ड सरकार, मोहन सिंह रावत पूर्व पार्षद,अजेंद्र चौधरी बिल्डर्स, कपिल वशिष्ठ, विनीत शर्मा , नीरज त्यागी मंडल ,उपेन्द्र शिशौदिया , एडवोकेट वीरेंद्र बाबू वर्मा , एडवोकेट चेतन यादव ,अशोक चांदीवाल समाज सेवी, रविन्द्र सिंह राणा समाजसेवी, जितेन्द्र चौधरी , पवन शर्मा, अरुण शर्मा ग्लास , मनोज वर्मा भाजपा मंडल , शुभ चौधरी , सोनू भाटी , अमित रंजन ,प्रवेन्द्र चौधरी अजय शर्मा, महाराणा प्रताप सेना के अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह खोसला, मोहित मालिक, राष्ट्रीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, मनोज गुप्ता, अशोक भारतीय, सौरभ यादव, आशुतोष पाठक सहित शहर के विभिन्न समाचार पत्रों एवं चैनलों के वरिष्ठ पत्रकार लेखक, व्यापारी नेता समाजसेवी अपने परिवार सहित फिल्म देखने पहुंचे। इस अवसर पर संहिता जनसहायक चैरिटेबल ट्रस्ट के करीब 40 बच्चों ने भी यह फिल्म देखी। पूर्व महापौर आशु वर्मा एवं प्रदीप चौधरी ने अपूर्वा चौधरी एवं ललित चौधरी का माला और शाल पहनाकर सम्मान किया साथ ही इस सफल आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी।

इस अवसर पर जर्नलिस्ट अपूर्वा ने कहा कि “वनवास” सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि समाज का आईना है नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा स्टारर ‘वनवास’ की कहानी आज के उस दौर पर सेट की गई है, जहां परिवार को नहीं बल्कि खुद को प्राथमिकता दी जाती है और इससे रिश्तों में लगातार दूरियां बढ़ती जा रही हैं। अनिल शर्मा ने बहुत ही खूबसूरती के साथ रिश्तों की भावनात्मक पेचीदगियों को दर्शकों के सामने परोसा है।
भूतपूर्व महापौर आशु वर्मा ने कहा की ‘वनवास’ परिवारिक रिश्तों की एक दिल छू लेने वाली कहानी है। प्रदीप चौधरी ने कहा कि अपने परिवार के सभी सदस्यों को ऐसी फिल्में जरूर दिखानी चाहिए साथ ही आये हुए सभी दर्शकों ने फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा की तारीफ़ करते हुए कहा की वाकई यह एक कहानी नहीं हैं आज की सच्चाई है और समाज को आइना दिखाने के लिए ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए।

—————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment